दिंडोशी में गरजे आशीष शेलार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • मुस्लिम वोट पाने के लिए कल का खतरा खड़ा कर रहे उद्धव 
  • तुष्टीकरण और भाई भतीजावाद की राजनीति मुंबई में नहीं चलने देने का एलान 
  • मुंबई मनपा को भ्र्स्टाचार से मुक्त करने की दी गवाही 

मुंबई। भाजपा के मुंबई जागो अभियान में  मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार उद्धव ठाकरे पर जमकर बरसे। शेलार ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे मुस्लिम वोट पाने के लिए  तुष्टीकरण  की राजनीति करने का आरोप लगाया। शेलार ने कहा कि  कल की चिंता जताने लगी है। आशीष शेलार दिंडोशी में आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे हिंदुओं को बांट रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो काम मोहम्मद गजनी नहीं कर पाया उसको पूरा करने की कोशिश ठाकरे की शिवसेना की तरफ से की जा रही है. शेलार ने कहा की उद्धव ठाकरे के शासन काल में याकूब मेमन कब्र को सजाने का काम किया गया। जो कि बेम बिस्फोट का मुख्य आरोपी रहा। भाजपा कभी इस तरह के कृत्य को सहन नहीं करेगी। 

भाजपा मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि हम किसी भी धर्म, जाति एवं संप्रदाय का विरोध नहीं करते हैं. हमारा ध्येय "सबका साथ सबका विकास''  है. लेकिन हम किसी के भी तुष्टीकरण का विरोध करते हैं. उद्धव ठाकरे की शिवसेना की तरफ से मुस्लिम मराठी एकजुटता की बात कही जा रही है .लेकिन  मराठी गुजराती का विरोध क्यों ? मराठी जैन के विरोध में क्यों खड़े होते हो ?  मराठी उत्तर भारतीय  आप को क्यों पसंद नहीं है ? मराठी हिंदू  इस शब्द से आप को दुश्मनी क्यों है ?  यह सवाल उठाना लाजमी है. शेलार ने कहा कि उद्धव ठाकरे नवाब मालिक का समर्थन करते है। उद्धव ठाकरे राम मंदिर निर्माण का स्वागत नहीं करते बाबविश्वनाथ का भव्य मंदिर  पर उसका स्वागत नहीं करते इसी सतरह उज्जैन में बने महाकाल मंदिर के बनने का भी स्वागत नहीं करते इतना ही नहीं जम्मो कश्मीर से 370 हटाए जाने का भी स्वागत नहीं करते इसी से शंका खड़ी होती है किमुस्लिम वोटों के लिए  उद्धवजी ठाकरे कच भी कर सकते है।  हिन्दुओ को अभी से सतर्क हो जाने की सलाह उन्होंने दी।  शेलार ने कहा कि   आफताब - श्रद्धा वालकर की इतनी बड़ी घटना घटी लेकिन उद्धव के मुँह से ऊफ तक नहीं निकला यही हिंदुत्व है क्या इस तरह  का सवाल शेलार ने खड़ा किया। मराठी एवं मुस्लिमों को गुमराह करने का काम उद्धव ठाकरे की सेना की तरफ से किया जा रहा है. शेलार ने  कहा की उन्हें सिर्फ अपनी तिजोरी की पड़ी है जो अब सरकती दिखाई दे रही है। पिछले 25 साल मनपा में चल रहे भ्र्स्टाचार को खत्म किए बिना भाजपा चुप नहीं बैठने वाली है । शेलार ने कहा कि उन्हें मनपा कब्ज़ा जमाना होता तो 2017 में ही मनपा में कब्ज़ा जमा लेते।  उस समय शिवसेना मात्र 85 सीट जीती थी जबकि भाजपा 83 सीट जीती थी।  मनसे और निर्दलीय हमारे पास आये थे लेकिन  नैतिकता दिखाते हुए ऐसा नहीं किया लेकिन उद्धव ठाकरे तो मौका ताड रहे थे जो 2019 विधानसभा चुनाव के बाद दिखाया।  चुनाव हमारे साथ लडे और  हमारी पीठ पर छुरा घोंपकर कांग्रेस और राष्ट्रवादी के साथ हाथ मिला लिया।    

मनपा में 2 लाख करोड़ का भ्रष्टाचार 

मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य राजहंस सिंह ने कहा कि पिछले 25 सालों में सत्ताधारी शिवसेना ने 2 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया है. राजहंस सिंह ने कहा कि हजारों करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद मुंबई की सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हैं . सड़कों के गड्ढों की वजह से हर रोज दुर्घटना हो रही है. लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है ,अस्पतालों में दवाइयां नहीं हैं.  मनपा में विपक्ष नेता रह चुके राजहंस सिंह ने कहा कि आगामी मनपा चुनाव में मुंबई की जनता शिवसेना से हिसाब तो मांगेगी ही लेकिन हमारी यह मांग है कि मनपा के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए.   भाजपा के मुंबई जागर सभा में  पार्टी उत्तर पश्चिम जिला अध्यक्ष संतोष मेढेकर, मुंबई सचिव ज्ञानमूर्ति शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजन सिंह,  डी पी मिश्रा, कमलेश शुक्ला सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*प्रचार-प्रसार ऑडियो रिकॉडिंग एवं सुपर मिक्सिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क करें। प्रचार-प्रसार के लिए सुपर मिक्सिंग ऑडियो रिकॉडिंग के कैसेट पेनड्राइव एवं मेमोरी आदि बनवाने के लिए सम्पर्क करें| देवतुल्य पिता स्व. श्री सुशील वर्मा 'एडवोकेट' के प्रेरणास्त्रोत से प्रो.- वैभव वर्मा| पता:- ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, जौनपुर| सम्पर्क सूत्र 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ