नया सवेरा नेटवर्क
- पूर्व नगराध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में राकांपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हुए भाजपा में शामिल
मुंबई। आगामी चुनाव से पहले रायगढ़ जिला में राकांपा को बड़ा झटका लगा है. सोमवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में रायगढ़ जिले के पाली के पूर्व नगराध्यक्ष गीता पालरेचा सहित बड़ी संख्या में राकांपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए.भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित पक्ष प्रवेश कार्यक्रम में इस दौरान लोक निर्माण मंत्री रविंद्र चव्हाण भाजपा उत्तर रायगढ़ जिला अध्यक्ष और विधायक प्रशांत ठाकुर प्रदेश महामंत्री विक्रांत पाटिल उपस्थित थे.
राकांपा की नेता और पूर्व नगराध्यक्ष गीता पालरेचा अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में प्रवेश करने के बाद रायगढ़ जिले में राकांपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि इन्ही कार्यकर्ताओं के दम पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राकांपा से उम्मीदवार सुनील तटकरे ने जीत हासिल की थी.अब जब राकांपा के बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए है तो आने वाले जिला परिषद और अन्य चुनाव में भाजपा को इसका फायदा जरूर मिलेगा।
पक्ष प्रवेश के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री रविंद्र चव्हाण ने कहा कि रायगढ़ जिले में गीता पालरेचा का बड़ा प्रभाव था जिले का करीब हर व्यक्ति उन्हें पहचानता है.पाली नगर पंचायत के चुनाव में नगरसेविका पद पर जीत हासिल की थी.उसके बाद उन्हें नगराध्यक्ष बनाया गया था. लेकिन उन्होंने भाजपा में शामिल होने से पहले नगराध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने के बाद जिले में पार्टी की संगठन बढ़ाने के लिए काम करेगी।
0 टिप्पणियाँ