हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवती की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। हैदरपुर गांव में बुधवार को छत से गुजरे विद्युत हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक युवती गंभीर रूप से झुलस गयी। आपूर्ति बंद कराकर उसे आनन फानन में सीएचसी लाया गया। जहां देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। गांव निवासी लुल्लुर उपाध्याय के घर की छत से लगभग पांच फिट ऊंचाई से 440 वोल्टेज मेन लाइन का तार गया है। बुधवार को उनकी 25 वर्षीय पुत्री ज्योती देवी मोबाइल पर बात करते हुए किसी काम से छत पर गयी थी। अचानक उसके गले में विद्युत तार छू गया। जिससे उसका शरीर तार के सहारे हवा में झूलने लगा। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने उपकेंद्र पर फोन कर आपूर्ति बंद कराया। और आनन फानन में युवती को लेकर सीएचसी पहुंचें जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को लेकर अन्तय परीक्षण के लिए भेज दिया।