हाई रिस्क प्रेगेनेन्सी दिवस पर हुई जांच | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां,जौनपुर। हाई रिस्क प्रेगेनेन्सी दिवस पर बुधवार को स्थानीय सीएचसी पर शिविर लगाकर कुल 80 गर्भवती महिलाओं की प्रसव से पूर्व जाँच की गई। अधीक्षक डाक्टर एसपी यादव ने बताया कि उक्त शिविर प्रधानमन्त्री सुरक्षित मातृत्व आभियान के तहत प्रत्येक माह के 9 तारीख को शिविर लगाकर प्रसव से पूर्व गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच की जाती है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं का वजन,ब्लड प्रेशर,हिमोग्लोबीन,एचआईवी समेत कई विन्दुओं पर स्वास्थ्य आंका गया। जाँच के दौरान हिमोग्लोबीन की कमी में 4 महिलाएं चिन्हित हुई। शिविर प्रभारी स्त्री रोग विशेषज्ञ और सर्जन डॉक्टर आकांक्षा सिंह ने सभी से भरपूर सन्तुलित आहार लेने के साथ ही चुकन्दर आदि का सेवन करने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि समय से समस्याओं को चिन्हित कर बहुत सारी कठिनाइयों को हल किया जा सकता है। इस दौरान रितेश राय,गंगा प्रसाद चौरसिया समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।