सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते स्कूल के विद्यार्थी। |
नया सवेरा नेटवर्क
बेटो से अधिक बेटियो में होती है प्रतिभाएं: सीओ
सेंटजोसेफ स्कूल में वार्षिकोत्सव पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
मछलीशहर,जौनपुर। बच्चो को शिक्षा के साथ साथ सामान्य ज्ञान और खेलकूद में रु चि रखनी चाहिए। यह तभी संभव है जब अविभावक और शिक्षक दोनो बेटियो को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे। उक्त बातें सेंट जोसेफ स्कूल निकामुद्दीनपुर में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्यातिथि उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने कही। उन्होंने कहा कि यदि बेटियो को खुला आसमान मिले तो पूरे आसमान में रंग भर सकती है। विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी अतर सिंह ने कहा कि बेटो से अधिक बेटियो में प्रतिभाएं होती है केवल उसे निखारने की आवश्यकता है। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालयके प्रबंधक नोमान खान ने कहा कि बच्चो में प्रतिभा छिपी होती हैं उसे निखारने की जरूरत होती है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम विद्यार्थियों को मंच देता है। और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो के अंदर छिपी निखरती है। कार्यक्रम की शुरु आत प्रबंधक नोमान खान और सुनीता अस्थाना ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके की। बच्चो ने सरस्वती वन्दना की इसके बाद प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत देश की विविधता की झलक देखने को मिली। बच्चो ने लावणी नृत्य, रेनबो डांस, फ्यूजियन नृत्य, माइकल जैक्सन डांस, फनी लेजी डांस, तारे ज़मीन पर और उरान नाटक, राजस्थानी लोक नृत्य, आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मोबिन शेख, रीना सिंह, फहमी रिजवी, बृजेश शुक्ला, प्रधानाचार्य तोषी सिंह समेत क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्य और प्रबंधक ने आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया। कार्यक्रम का संचालन मुमतहा अकमल, जानवी सिंह व अनुष्का यादव ने किया।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ