सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ लेते राज कॉलेज के विद्यार्थी। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राजा श्री कृष्णदत्त पीजी कालेज में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान मे सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान पोस्टर, निबंध लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ) शंभुराम ने यातायात नियम का पालन करने के लिए शपथ दिलाया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि इन दिनों युवाओं के बीच बाइक क्रेज बढ़ रहा है इसलिए उन्हें नियमों का पालन करना चाहिए, जैसे हेलमेट पहनना और गति सीमा पर अंकुश रखना। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष पांडेय ने कहा कि कार का उपयोग करते समय हमें सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए और गति सीमा का पालन करना चाहिए। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम सुन्दर उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मनोज तिवारी, संजय सिंह, सुधाकर मौर्य, बृजमोहन गुप्ता, आफताब, प्रियांशु, नेहा, बेबो, अंकिता आदि स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ