 |
वार्षिकोत्सव पर कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं। |
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां,जौनपुर। शनिवार को क्षेत्र के बाल संरचना संस्थान इण्टरमीडिएट कालेज लालापुर के वार्षिकोत्सव में लोग उस समय भावविभोर हो उठे जब कालेज के छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एकांकी का बड़े ही मार्मिक ढंग से मंचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक रमेश सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम कक्षा 9 की छात्राएं प्रीती प्रजापति और अंशिका पाण्डेय द्वारा सरस्वती वंदना के साथ गति दिया गया7उसके बाद बच्चों द्वारा एकल गीत,सामूहिक नृत्य,भाषण,कव्वाली,भाषण आदि से समा बाँध दिया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक शाहगंज ने अपने सम्बोधन मे ग्रामीण परिवेश के बच्चों की प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए कालेज के शिक्षको और शिक्षिकाओं की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन नितान्त आवश्यक है। प्रमुख प्रतिनिधि डॉ.उमेश चन्द्र तिवारी ने शैक्षणिक उन्नित के लिए शिक्षक, शिक्षार्थी और अभिभावको के बीच सामन्जस्य का होना आवश्यक बताया। अन्य विशिष्ट अतिथियों मे डॉ.रणजीत सिंह, शिक्षा संकुल समोधपुर के प्रबन्धक ह्मदय प्रसाद सिंह रानू मौजूद थे। अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अशोक पांडेय तथा प्रबन्धक सुरेश पाण्डेय ने ब्यक्त किया। रणंजय सिंह, विनय तिवारी सुधाकर,अरविन्द,दुष्यन्त समेत समूचा कालेज परिवार और अन्य गणमान्य थे। संचालन रजनीकान्त तिवारी के किया।
 |
Ad
|
 |
Ad |
 |
Ad
|