एक दर्जन फैक्ट्रियों की बिजली कटने पर जताया रोष | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में हाल ही में एक दर्जन फैक्ट्रियों की बिजली काटे जाने पर उद्यमियों ने नाराजगी जताई है। सोमवार को रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभु कुमार से मुलाकात कर नाराजगी जताई।
उद्यमियों ने इस कार्य की निंदा की और संबंधित अफसरों पर कार्रवाई की मांग की। कहा कि अधिकारियों ने कनेक्शन काटने की सूचना तक नहीं दी। जिससे इन फैक्ट्रियों में उत्पादन पर असर पड़ा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्या ने कहा कि विभाग के अधिकारियों का यह रवैया अनुचित है। निगम के पास प्रत्येक उद्यमियों ने सिक्योरिटी के रूप में लाखों रुपए जमा हैं ऐसे में अचानक बिजली काटने का क्या औचित्य है। महामंत्री सतीश गुप्ता ने रामनगर फेज 2 के सभी बिजली के तारों को ऊपर करवाने की मांग की। एमडी ने उद्यमियों को शिकायतों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। इस दौरान चंद्रेश्वर जायसवाल, हरिवंश सिंह, पंकज बिजलानी, जयप्रकाश पांडेय, वीरेंद्र यादव, त्रिभुवन सिंह, विनोद गुप्ता, अमित गुप्ता, राकेश अग्रवाल, अजय राय, भरत जोतवानी, संजय लखमानी, विनोद मथुरा, केडी मिश्रा आदि उद्यमी मौजूद रहे।
![]() |
Ad |