नगरपालिका परिषद का हुआ सीमा विस्तार, 12 गांव बढ़े | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जिला प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई, पंद्रह हजार मतदाता होगें शामिल
तीन वार्ड बढ़ने से जौनपुर नगरपालिका में होगें 42 वार्ड
जौनपुर। स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच अचानक नगर पालिका परिषद जौनपुर के क्षेत्रफल को बढ़ाने का आदेश शासन से आते ही उपजिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सभी 12 गावों को जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश का कहना है कि शासन के आदेश के क्रम में नगर पालिका परिषद जौनपुर में बढ़े सभी ग्राम सभाओ को जोड़ते हुए मतदाता सूची जल्द ही अन्तिम रूप से प्रकाशित करा दी जायेगी। सरकारी सूत्र की माने तो नगर पालिका परिषद से नये 12 गांव जुड़ने पर लगभग 15 हजार मतदाताओ की वृद्धि हो सकती है। बता दंे कि अभी तक नगर पालिका में कुल 39 वार्ड हैं लेकिन अब अनुमान लगाया जा रहा है कि नये 12 गांव जुड़ने से वार्ड की संख्या 42 के आसपास हो सकती है। हलांकि सरकारी तंत्र मानक के अनुसार कैलकुलेशन शुरू कर दिया है। यहां एक बात और भी है कि नगर पालिका परिषद के बढ़े क्षेत्रफल में जो गांव जुड़े है उनमें मुस्लिम, वैश्य, क्षत्रिय, मौर्य सहित अन्य मतदाता शामिमल हैं। नगर पालिका में नये बढ़े गांवो का नाम प्यारेपुर,जमालपुर, पदुमपुर प्रथम,पदुमपुर खास,मैनीपुर,देवचन्दपुर, चाहता, बागमियां, हैदपुर, भवानीपुर, हिसाम पुर, चौकीपुर बताया जा रहा है। देखा जाये तो दो दशक से नगरपालिका परिषद जौनपुर पर दिनेश टंडन के परिवार का कब्जा बना हुआ है। तीन बार दिनेश टंडन अध्यक्ष रह चुके हैं जबकि वर्तमान में उनकी पत्नी माया टंडन अध्यक्ष पद पर कार्य कर रही हैं। ऐसे में चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है कि तीन वार्ड बढ़ने से अब चुनावी समीकरण बदल सकता है। यदि 42 वार्ड के मतदाताओं की बात की जाये तो इस बार के चुनाव में मुस्लिम, वैश्य, क्षत्रिय, मौर्य व ब्रााहृण मतदाताओं की संख्या आने वाले अध्यक्ष का भविष्य तय करेगी। ऐसे में सपा, बसपा, भाजपा व कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल समीकरणों को देखते हुए प्रत्याशी पर दांव लगा सकते हैं। देखा जाये तो बीते दो चुनाव में दिनेश टंडन को कड़ी टक्कर डॉ.चित्रलेखा सिंह ने दी थी और इस बार भी वे पूरे दमखम के साथ समाजवादी पार्टी से टिकट की दावेदारी में जुटी हुई हैं।