गुजरात हादसे में मृत लोगों को गंगा आरती के दौरान श्रद्धांजलि | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। गुजरात में मोरबी ब्रिज हादसे में मारे गए लोगों को सोमवार को काशी में श्रद्धांजलि दी गई। दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से होने वाली दैनिक आरती से पहले शोकसभा की गई। आरती करने वाले सात अर्चकों ने शांतिपाठ किया।
श्रद्धांजलि सभा में गंगा आरती देखने के लिए जुटे तीर्थयात्री और अमेरिका, इंग्लैंड, जापान, वियतनाम आदि देशों के पर्यटक भी शामिल हुए जिस समय गंगा आरती करने वाले सभी सात अर्चक मंत्रोचार कर रहे थे, उस समय सभी हाथ जोड़कर इस प्रार्थना में शामिल थे। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से आए तीर्थयात्री जहां गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर खड़े थे वहीं विदेशी पर्यटकों का समूह इस परिसर में बनाए गए छोटे से बरामदे पर थे। शांति पाठ के बाद सातों अर्चकों ने दिवंगतों के निमित्त गंगा में दीपदान किया। गंगा सेवा निधि के सचिव हनुमान यादव ने बताया कि इस हृदय विदारक घटना के शिकार लोगों के साथ संवेदनशीलता और वसुधैव कुटुंबकम का भाव रखते हुए हमने कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली को प्रज्ज्वलित होने वाले सभी दीप उन्हें समर्पित करने का निर्णय किया है।