No title
![]() |
सम्मान पत्र दिखाते इंटर कॉलेज के विद्यार्थी। |
नया सवेरा नेटवर्क
भारत भारती साधना पीठ कालेज का प्रतिभा सम्मान समारोह संपंन
केराकत,जौनपुर। खंड शिक्षा अधिकारी मुफ्तीगंज नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन की सफलता के लिए शिक्षा को होना जरूरी है। क्यों कि शिक्षा ही जीवन की सफलता की कुंजी होती है। गुरु वार को भारतीय भारती साधना पीठ इन्टर कालेज पतौरा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को वह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। खंड शिक्षाधिकारी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कारित शिक्षा देकर बच्चो को समाज व देश का अच्छा नागरिक बनाया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष एवं टीडी इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि परिश्रम व लगन के दम पर सफलता मिलती है ,तथा लक्ष्य बनाकर कठिन परिश्रम करने वाले को कामयाबी मंजिल तक पहुंचाता है। डॉ. सिंह ने कहा कि समाज व राष्ट्र के लिए कार्य करने वाला इन्सान पूज्यनीय व आदरणीय होता है। श्री गणेश राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्रा के पूर्व प्रवक्ता डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह ने छात्र छात्राओं को नसीहत देते हुए कहा कि बहादुर आदमी अंधेरो में खुद चिराग जलाकर अपना रास्ता ढूँढ लेते हैं। पब्लिक इन्टर कालेज केराकत के प्रधानाचार्य डॉ. आर डी सिंह ने कहा कि शिक्षको से कहीं ज्यादा बच्चो के अभिभावको की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने बच्चो के क्रिया कलापो पर पैनी नजर रखें ।उन्होंने छात्र छात्राओ को मोबाइल को लेकर आगाह करते हुए कहा कि मोबाइल अच्छी भी है बुरी भी है ,क्यों कि उसमे अच्छे भी व बुरे चीज भी आते हैं। ऐसी दशा में अच्छी बातों को ग्रहण करना चाहिए। प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि जिन मेधावी बच्चे बच्चियो को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया है , बच्चे उसे हल्के में न लें बल्कि आने वाले समय में उससे भी बड़ा सम्मान व पुरस्कार पाने की मन में जुनून रखना होगा। पूर्व उप प्रधानाचार्य ऋषिकेश त्रिपाठी ने बच्चो को उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर सभी कक्षाओ के वर्ष 2022 की परीक्षाओ में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओ को नकद धनराशि, प्रशस्ति पत्र व मेडल डेकर सम्मानित किया गया। कालेज के प्रधानाचार्य आनंद कुमार उपाध्याय ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश चंद पान्डेय व संचालन प्रवेश कुमार सिंह ने किया। छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर लोक सेवा आयोग के चयनित पीईएस डॉ. आलोक कुमार मिश्र, मनोज कुमार सिंह एवं राम सूरत सरोज आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |