|
मेडल दिखाते विजयी खिलाड़ी। |
नया सवेरा नेटवर्क
उप्र स्तरीय स्केटिंग चैम्पियनिशप में टीम ने किया था प्रतिभाग
जौनपुर। ग्रेटर नोएडा स्थित ग्रेनों स्टेडियम में आठवीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय स्केटिंग चैम्पियनिशप में जनपद जौनपुर की कुल 19 खिलाड़यिों ने चौम्पियनिशप में प्रतिभाग किया। स्केटिंग चैम्पियनिशप में जनपद की तरफ से खिलाडि़यों ने खेलते हुए अलग-अलग कटेगरियों में कुल 9 मेडल प्राप्त किये। पाँच गोल्ड मेडल, तीन सिल्वर एवं 1 ब्राॉन्च पदक पाकर जनपद का नाम रौशन किया। 5 से 7 साल की कैटेगरी में आन्जनेय (तेजस) यादव 200 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल तथा 600 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वही 7 से 9 साल की बालिका वर्ग में अनुप्रिया यादव ने 200 मीटर, 500 मीटर-डी में सिल्वर मेडल प्राप्त किया एवं रोड रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। आरव यादव 11 से 14 साल की कैटेगरी में 2 गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 5 से 7 साल की कैटेगरी में सौर्य कुमार पाल ने एक बॉन्ज मेडल हासिल किया। सभी खिलाडि़यों ने अपने अलग-अलग वर्ग में फाइनल तक खेला। 7 से 9 साल की कैटेगरी में प्रत्यक्ष विराट विक्रम फाइनल तक खेले। 7 से 9 बालिका वर्ग में रिद्धिमा यादव ने फाइनल तक खेला। 9 से 11 साल की बालिका वर्ग में अनवेशा सोनकर व अनन्या राय ने फाइनल तक खेला तथा बालिका वर्ग में प्रियांश अग्रहरी ने गोल्ड मेडल के साथ अपना प्रथम स्थान बनाया। विराट सिंह, आरूष जायसवाल ने फाइनल राउंड तक खेला। अनवी सोनकर ने 5 से 7 में इनलाइन खेलते हुए फाइनल राउंड तक खेला। स्केटिंग एसोसिएशन जौनपुर स्केटिंग के कोच विजय के.पी.एल. डी स्पोर्ट्स एकेडमी के सेक्रेटरी प्रेसिडेन्ट व सभी पदाधिकारियो ने खिलाडि़यों का उत्साह वर्धन करते हुए तथा उनके इस उपलब्धि के बहुत-बहुत बधाईयाँ दी। इस मौके पर एकेडमी की प्रेसिडेन्ट नील यादव, सेक्रेटरी विजय राज यादव (कोच), रविकान्त जायसवाल (कलाविद), पीके प्रजापति, शैलेश सोनकर, दीपू सिंह, रमेश कुमार यादव, शैलेश यादव और उनके सहयोगी उपस्थित थें।
|
Ad
|
|
Ad |
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ