![]() |
सम्मान समारोह में नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार। |
नया सवेरा नेटवर्क
कलाकारों ने झांकियां प्रस्तुत कर मोहा मन
धर्मापुर,जौनपुर। नवयुवक रामलीला एवं भरतमिलाप समिति गौरा बाजार ने गौराबादशाहपुर कस्बा के दया मैरेज हाल में बुधवार को देर शाम पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया। समिति ने रामलीला व भरतमिलाप कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने वालों का माल्यार्पण कर व उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि कस्बे की रामलीला व भरतमिलाप अपने ऐतिहासिक महत्व को बरकरार रखे हुए है। यहां के आयोजन पूरे पूर्वांचल में एक अलग स्थान रखते हैं। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर समिति के लोगों को बधाई दी। विशिष्ठ अतिथि नगर पंचायत के ईओ डॉ. अनुपम सिंह रहे। कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झांकियां प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। देर रात तक लोग कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कमलेश व संचालन अमित प्रजापति ने किया। रामलीला समिति के अध्यक्ष पप्पू चौरसिया व भरतमिलाप समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्त ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर हरिशंकर बाबा, गुड्डू सिंह, सर्वेश अग्रहरि, बंटी सेठ, रामचंद्र गुप्त, अजीत सोनकर, अंकित सेठ आदि उपस्थित रहे।
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ