BREAKING

83 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी छात्रवृत्ति परीक्षा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2023 रविवार को प्रदेश के 377 केंद्रों पर सुबह दस से दोपहर एक बजे की पाली में हुई। परीक्षा के लिए पंजीकृत 1,67,545 अभ्यर्थियों में से 83 प्रतिशत या लगभग 1.40 लाख परीक्षा में शामिल हुए। आईसीआर (इंटेलिजेंट कैरेक्टर रिकग्निशन) उत्तरपुस्तिका पर हुई परीक्षा का परिणाम दिसंबर अंत तक घोषित होने की संभावना है।

अलीगढ़ में एक फर्जी छात्र परीक्षा देने पहुंचा था। फर्जी छात्र 12 डिजिट के रोलनंबर वाला प्रवेश लेकर आया था जबकि परीक्षा नियामक की ओर से 11 अंकों का रोलनंबर जारी किया गया था। चेकिंग के दौरान प्रवेश पत्र की गड़बड़ी में पकड़ आने पर फर्जी छात्र को बाहर कर दिया गया। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बताया कि प्रयागराज में राजकीय, सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय के स्कूलों में पढ़ने वाले आठवीं के 2627 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। इनमें से 2256 उपस्थित थे। इनके लिए सीएवी, आर्य कन्या मुट्ठीगंज, नवीन महिला बैरहना, महिला सेवा सदन बैरहना, हिन्दू महिला और प्रयाग महिला इंटर कॉलेज सिविल लाइंस को केंद्र बनाया गया था। सफल मेधावियों को कक्षा नौ से 12 तक प्रतिमाह एक हजार या प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें