नतासा पर्क मूसर स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गईं | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जुब्लजाना। स्लोवेनिया के मतदाताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार नतासा पिर्क मुसर को देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुना है। मुसर 23 दिसंबर को पदभार ग्रहण करेगी। रविवार को लगभग 98 प्रतिशत वोटों की गिनती के बाद प्रारंभिक परिणामों के अनुसार मुसर को 54 प्रतिशत वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी एंज लोगर को 46 प्रतिशत वोट मिले। पिछले महीने हुए राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में सात उम्मीदवारों में से लोगर को सबसे ज्यादा वोट मिले थे और मुसर दूसरे स्थान पर थी। मुसर (54) एक वकील, पूर्व पत्रकार और पूर्व राष्ट्रीय सूचना आयुक्त हैं।
Ad |