कन्या सुमंगला योजना से 54809 बेटियों को मिला लाभ | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। महिला कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2021- 22 तक प्रयागराज में कुल 93617 लोगों ने आवेदन किया। इसमें 54809 लोगों को इस योजना का लाभ मिला जबकि विभाग की जांच में 38808 आवेदन निरस्त कर दिए गए।

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बेटी के जन्म से लेकर बालिग होने तक स्नातक तक की शिक्षा के लिए कुल छह चरणों में इस योजना में कुल 15 हजार रुपये मिलते हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्र ने बताया कि बेटियों के पालन पोषण से शिक्षा तक में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लिए सरकार की ये योजना बहुत सहायक है।

उन्होंने बताया कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जिन परिवारों में दो बच्चे और उनकी वार्षिक आय तीन लाख तक होती है वह इस योजना का लाभ ले सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने पर शहरी क्षेत्र में एसडीएम और ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी के सत्यापन के बाद पात्र इस योजना का लाभ प्राप्त करते हैं। बड़ी संख्या में आवेदन निरस्त होने पर उन्होने कहा कि गलत और अधूरी जानकारी देने पर आवेदन नामंजूर कर दिए जाते है।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*प्रचार-प्रसार ऑडियो रिकॉडिंग एवं सुपर मिक्सिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क करें। प्रचार-प्रसार के लिए सुपर मिक्सिंग ऑडियो रिकॉडिंग के कैसेट पेनड्राइव एवं मेमोरी आदि बनवाने के लिए सम्पर्क करें| देवतुल्य पिता स्व. श्री सुशील वर्मा 'एडवोकेट' के प्रेरणास्त्रोत से प्रो.- वैभव वर्मा| पता:- ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, जौनपुर| सम्पर्क सूत्र 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें