कन्या सुमंगला योजना से 54809 बेटियों को मिला लाभ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। महिला कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2021- 22 तक प्रयागराज में कुल 93617 लोगों ने आवेदन किया। इसमें 54809 लोगों को इस योजना का लाभ मिला जबकि विभाग की जांच में 38808 आवेदन निरस्त कर दिए गए।
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बेटी के जन्म से लेकर बालिग होने तक स्नातक तक की शिक्षा के लिए कुल छह चरणों में इस योजना में कुल 15 हजार रुपये मिलते हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्र ने बताया कि बेटियों के पालन पोषण से शिक्षा तक में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लिए सरकार की ये योजना बहुत सहायक है।
उन्होंने बताया कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जिन परिवारों में दो बच्चे और उनकी वार्षिक आय तीन लाख तक होती है वह इस योजना का लाभ ले सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने पर शहरी क्षेत्र में एसडीएम और ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी के सत्यापन के बाद पात्र इस योजना का लाभ प्राप्त करते हैं। बड़ी संख्या में आवेदन निरस्त होने पर उन्होने कहा कि गलत और अधूरी जानकारी देने पर आवेदन नामंजूर कर दिए जाते है।
Ad |