वार्षिक खेलकूद में टाइगर हाउस को मिली चैंपियन शील्ड | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। सेंट जॉन्स एकेडमी में शनिवार को वार्षिक खेलकूद मीट का आयोजन हुआ। चार सदन (डॉल्फ़िन, टाइगर्स, पांडा और ईगल्स) की टीम के सदस्यों ने मार्च पास्ट किया। खेल की शुरुआत फैंसी रेस और ड्रिल के रंगारंग प्रदर्शन के साथ हुई। मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक सीवी इनिस और डी इनिस ने विजेता टाइगर हाउस को चैंपियन शील्ड प्रदान की। प्राचार्य डॉ. जेड रिजवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
![]() |
Ad |