ऑनलाइन दवाओं की बिक्री रोकने की मांग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। दवा विक्रेता वेलफेयर समिति ने मंगलवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से भेंट की। पदाधिकारियों ने डिप्टी सीएम से ऑनलाइन दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। डिप्टी सीएम ने यथा संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
समिति के अध्यक्ष विनय शुक्ला ने बताया कि लखनऊ में करीब चार हजार फुटकर दवा की दुकाने हैं। जबकि तीन हजार थोक दवा की दुकाने हैं। इनमें रोजाना लाखों रुपये का कारोबार हो रहा है। कई जिलों में लखनऊ से दवा आपूर्ति की जा रही है। कारोबारी दवाओं की गुणवत्ता का खयाल रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। फार्मासिस्ट की देखरेख में दवाओं की बिक्री हो रही है।
ऑनलाइन दवाओं की बिक्री का अवैध कारोबार शुरू हो गया है। इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। कई कंपनियां बिना डॉक्टर के पर्चे पर सिड्यूल एच की दवाओं की बिक्री कर रहे हैं। इनमें दवा देने वाला कोई है। इसकी निगरानी करने वाला कोई नही है। इससे मरीजों की जान जोखिम में है। उन्होंने नकली दवाओं की बिक्री भी आशंका जाहिर की है। इस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि मरीजों की सेहत का खेलने का हक किसी को नहीं है।
इसके बाद सीमित के पदाधिकारियों ने सीएमओ से भेंट की। सीमित अध्यक्ष विनय शुक्ला महासचिव अमित शुक्ला व वरिष्ठ मंत्री अमित अग्रवाल ने कहा कि कई क्लीनिक व नर्सिंग होम में मेडिकल स्टोर का संचालन हो रहा है। इनका पंजीकरण भी नहीं हुआ है। ऐसे में यह स्टोर अवैध की श्रेणी में आते हैं। ऐसे मेडिकल स्टोर संचालकों पर कार्रवाई होनी चाहिए। सीएमओ ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।