चार हजार घरों में नहीं पहुंचा पीएनजी बिल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- उपभोक्ताओं की बढ़ी चिंता, माह का औसत एक हजार बिल
- हाल के महीनों में कनेक्शन लेने वालों को दिक्कत
लखनऊ। पाइप्ड नेचुरल गैस का कनेक्शन लेने वाले अधिसंख्य उपभोक्ता परेशान हैं। कनेक्शन चालू हुए दो-तीन महीने या उससे अधिक समय बीत चुका है। अभी तक पीएनजी का बिल नहीं मिला। त्योहारों के बीच उनकी चिंता बढ़ी हुई है। यदि एक साथ लम्बा बिल आ गया तो बाकी खर्च में कटौती करनी पड़ेगी। करीब चार हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बिल नहीं मिले हैं।
गोमती नगर के कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि बिल के लिए उन्होंने जान पहचान के उन लोगों से सम्पर्क किया जिनके पास पहले से पीएनजी कनेक्शन है। जब पता लगा कि औसतन एक सामान्य परिवार वाले घर में एक हजार रुपये के करीब बिल आ रहा है तो चिंता बढ़ गई। अभी धनतेरस-दिवाली की खरीदारी करनी है। जिन घरों में बिल नहीं पहुंचे उनमें ज्यादातर ऐसे हैं जहां कुछ माह पहले ही कनेक्शन लगा है। बिल के लिए क्या करना होगा यह जानकारी पीएनजी उपभोक्ताओं को नहीं दी गई।
- मीटर रीडिंग की फीटो खींचकर भेजें उपभोक्ता
ग्रीन गैस का कहना है कि जिन घरों में उपभोक्ता नहीं मिलते, ताला लगा रहता है उन्हीं जगह बिल नहीं पहुंचे। फिर भी यदि बिल नहीं मिला है तो मीटर रीडिंग की फोटो खींचकर वाट्सऐप नम्बर 7706817055 पर भेज सकते हैं। इसके अलावा प्ले स्टोर से ग्रीन गैस ऐप डाउनलोड कर बिल के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन इलाकों में ज्यादा दिक्कत- गोमती नगर, इन्दिरा नगर, जानकीपुरम, गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम विस्तार में पीएनजी उपभोक्ताओं को दिक्कत हो रही।
Ad |