शॉर्ट सर्किट से लगी आग सामान जलकर खाक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। लोकसेवा आयोग के पास सत्यम अपार्टमेंट में शुक्रवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से रेफ्रिजरेटर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। इससे घर में कोहराम मच गया। महिलाओं और बुजुर्गों को नीचे उतार कर उनकी जान बचाई गई।
सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था। बताया जा रहा है कि सत्यम अपार्टमेंट के दूसरे तल पर मुकेश कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। दोपहर में फ्रिज में शॉर्ट सर्किट हुई। उसके बाद अचानक से आग लग गई थी। आग से कमरे में रखा किचन सामग्री, सोफा, टेबल, बेड कपड़े आदि सभी सामान जल गए।
![]() |
Ad |