अलोपीबाग में आश्रम की कार बनी आग का गोला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। अलोपीबाग फ्लाईओवर के पास शुक्रवार सुबह एक आश्रम की कार में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही कार आग का गोला बन गई। कार में बैठे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। दारागंज पुलिस ने बताया कि झूंसी स्थित महर्षि सदाफल देव आश्रम से चालक सिंकदर और चार अन्य लोग सब्जी मंडी सब्जी लेने गए थे।
वहां से लौट रहे थे। जैसे ही अलोपीबाग फ्लाईओवर के पास कार पहुंची, उसमें से धुआं निकलने लगा। यह देखकर चालक ने गाड़ी रोक दी। देखते ही वहां चिंगारी निकलनी शुरू हो गई। इससे के बाद कार सवार उतर गए। गाड़ी से सब्जी भी निकाल ली गई। इस दौरान अचानक से कार में आग कपड़ ली। देखते ही कार आग को शोला बन गई। इससे वहां अफरातफरी का माहौल बन गया।
लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची। झूंसी से आने जाने वाले भी सकते में आ गए। कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। फायर ब्रिगेड ने थोड़ी ही देर में आग पर काबू पाया।