मरीज़ों को दवा के साथ पौष्टिक आहार का सेवन ज़रु री:मो.मुस्तफा | #NayaSaveraNetwork

मरीज़ों को दवा के साथ पौष्टिक आहार का सेवन ज़रु री:मो.मुस्तफा | #NayaSaveraNetwork

मरीजों में पौषटिक किट बांटते क्लब के सदस्यगण।




नया सवेरा नेटवर्क

टीबी मरीज़ों को लायन्स क्लब मेन ने बांटे पौष्टिक आहार किट 

जौनपुर। लायन्स क्लब मेन द्वारा सेवा सप्ताह के अन्तिम दिन प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत गोद लिए गयें टीबी मरीज़ों को पौष्टिक आहार किट वितरण कार्यक्रम स्थान ब्लाक सभागार करंजाकला में आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को टीबी से बचाव व उसके प्रसार को रोकने के लिए जागरूक किया गया तथा 45 गोद लिए गयें टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार किट प्रदान किया गया। पोषाहार किट में चना, दलिया, तिल्ल, गुड़, सत्तू, मूंगफली, दाना, साबुन, बिस्कुट पैकेट व पौष्टिक पैकेट आदि प्रदान किया गया, जो कि स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। संस्थाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि लायन्स क्लब द्वारा एडाप्ट किये गए टीबी मरीजों को आज पोषाहार किट प्रदान किया गया तथा रोगियों के घर घर जा कर भी पोषाहार किट प्रदान किया जा रहा है। मण्डल टीबी उन्मूलन चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि क्षयरोग एक घातक रोग है, लेकिन इसका इलाज है। टीबी रोगियों के लिए दवा के साथ-साथ प्रोटीनयुक्त पोषक आहार का सेवन बहुत ही जरूरी होता है। टीबी के मरीजों को ज्यादा पौष्टिक आहार की जरूरत होती है, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सकें तथा उनके स्वास्थ्य में जल्द सुधार हो सकें। पीएचसी करंजाकला के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अरु ण यादव ने टीबी मरीजों के अभिभावकों से कहा कि जो दवाएं उन्हें अस्पताल से मिल रही हैं। उन्हें नियमित रूप से मरीज को दें। बीच में दवा बंद नही करनी चाहिए, छह माह तक नियमित रूप से दवा का सेवन करना है। दवाओं के सेवन से वह स्वस्थ हो जाएगा। इस अवसर पर सचिव राजीव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी, एस.टी.एस नवीन सिंह, संजय श्रीवास्तव, नीरज शाह, फार्मासिस्ट संतलाल यादव, राम कुमार साहू, आदि लोग उपस्थित रहे।


*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस | मॉडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल, कोपा पतरहीं, जौनपुर एवं मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं - #NayaSaveraNetwork*
Ad



*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ