BREAKING

सरकारी अस्पताल की महिला चिकित्सक डेंगू की चपेट में | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जलजमाव व गंदगी से पैर पसार रही है डेंगू की बीमारी

जलालपुर,जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र जलालपुर में कार्यरत महिला चिकित्सक इन दिनो डेंगू की चपेट में आ गई है। उनकी हालत गम्भीर बताई जा रही है और उनका इलाज वाराणसी के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। महिला डाक्टर डेंगू की चपेट में आने का कारण अस्पताल में गंदगी व जलजमाव बताया जा रहा है।ग्राम पंचायत महिमापुर के जलालपुर कस्बे में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में कार्यरत महिला डाक्टर मजहबी आरा को एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। मौसमी बुखार समझ कर वह हल्के फुल्के दवा का सेवन कर रही थी परन्तु स्वास्थ्य में सुधार होने की जगह उनकी हालत और बिगड़ गई। आनन- फानन में उनके परिजनों ने वाराणसी के एक प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराया जहां जांच के दौरान डेंगू बीमारी की पुष्टि हुई है। महिला चिकित्सक की जाँच के दौरान डेंगू बीमारी की पुष्टि होने की खबर जैसे ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर व कर्मचारियों को हुई तभी से वह भयभीत है। क्षेत्र के गुड्डू उपाध्याय, संकटा गुप्ता, जहीर अहमद, सोनू,पवन गुप्ता, गणेश सहित दर्जनों लोंगों ने बताया कि बरसात के कारण महीनों सें अस्पताल के परिसर में घूटने भर पानी भरा हुआ है और अस्पताल के अगल-बगल कूड़ों का अंबार लगा हुआ है जिके कारण ही डाक्टर मजहबी आरा डेंगू की शिकार हुई है। मजहबी आरा के पति डाक्टर अनवर ने  बताया कि मजहबी आरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जिस कमरें में बैठ कर मरीजों का इलाज करती हंै उसी की बगल में गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी करायी जाती है और व्यवस्था न होने के कारण सारा गंदगी उसी कमरें के बगल में खुले में फेंक दिया जाता है।  इस बात की  शिकायत कई बार  मेरे तथा मेरे पत्नी द्वारा प्रभारी चिकित्सक अधिकारी व उच्चाधिकारियों से पूर्व में किया गया था परंतु साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं हुई। उन्होंने पत्नी कि हालत में सुधार होने के बाद उच्चाधिकारियों से पुन: शिकायत करने की बात कही है।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें