एक करोड़ चौबीस लाख रुपए कंधी कैनाल के लिए आवंटित | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा के प्रयास से मिली उपलब्धि

तेजीबाजार,जौनपुर। विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के प्रस्ताव पर कंधी पंम्प कैनाल का हुआ उद्धार। किसानों की पीड़ा देखते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राहुल मिश्रा के निवेदन पर गांव वालों को गांव के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि मिली है। कन्धीकला गांव में स्थित कन्धी पम्प कैनाल का प्रस्ताव क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के प्रस्ताव पर ग्राम प्रधान विद्या देवी प्रतिनिधि राहुल मिश्रा के अथक प्रयास से आधुनिकीकरण किए जाने के लिए धन आवंटन कर दिया गया है जिससे क्षेत्रवासियों में बहुत ही प्रसन्नता व्याप्त है इस कार्य के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एवं जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव का विधायक रमेश चंद्र मिश्रा प्रधान व सभी क्षेत्र वासियों ने उन्हें ह्मदय से बधाई दी है। गौरतलब हो कि यह पम्प कैनाल पिछले कई वर्षो से बंद पड़ा था और किसान बहुत ज्यादा परेशान थे और दिक्कतो का सामना करते थे लेकिन किसी भी सरकार और जनप्रतिनिधियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस पम्प कैनाल के आधुनिकीकरण का कार्य 1 करोड़ 24 लाख रु पये की लागत से अब पूर्ण होगा। आधुनिकीकरण हेतु प्रथम कि़स्त 40 लाख रुपये सरकार ने जारी कर दिया है। इस पम्प कैनाल से दर्जनों गांवो कंधी कला हिलाली करछुली दांदूपुर सहोदरपुर समेत अन्य गांव के किसान सिंचाई करते थे लेकिन पम्प कैनाल की कोई मरम्मत नहीं होने से किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। पम्प के आधुनिकीकरण से क्षेत्र के किसानों की सिंचाई से सम्बंधित समस्या अब दूर हो जाएगी और कृषि में हर प्रकार से अनाज का ज्यादा पैदावार होगा जिससे किसानों को सीधा लाभ होगा।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad


*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस | मॉडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल, कोपा पतरहीं, जौनपुर एवं मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं - #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ