नया सवेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। उपजिलाधिकारी माज़ अख्तर व उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ तपिश कुमार ने जिलाधिकारी व सीएमओ के निर्देशन में सोमवार को तहसील के कई अल्ट्रासाउंड सेन्टरो का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसको लेकर अल्ट्रासाउंड सेन्टर संचालको में हड़कंप मच गया। छापेमारी की सूचना मिलते ही कई अल्ट्रासाउंड सेन्टर संचालक अपने- अपने सेन्टर को बंद कर चंपत हो गये। उपजिलाधिकारी माज़ अख्तर ने बताया कि केराकत सीएच सी के सामने कृष्णा अल्ट्रासाउंड सेन्टर ,चंदवक के दो सेन्टर एवन अल्ट्रासाउंड सेन्टर व अरोग्य क्लीनिक सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें अरोग्य क्लीनिक सेन्टर मानक के अनुरूप सही मिला ,जब कि दो सेन्टर मेडिकल रूल्स (मानक के अनुरूप) नहीं पाए गये। जिसकी तत्काल रिपोर्ट जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया गया है। जब एक चौथे सेन्टर की जांच करने पहुंचे तो वह सेन्टर बंद मिला।
 |
Ad
|
 |
Ad |
 |
Ad
|