 |
एसडीएम का स्वागत करते एलआईसी के अधिकारी। |
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। उपजिलाधिकारी माज़ अख्तर ने कहा कि जीवन व धन की सुरक्षा कवच का नाम एलआईसी है। जो अपने पालिसी धारक को जीवन व धन की सुरक्षा की गारंटी देती है। यही कारण है कि एलआई सी का नाम ही वि·ाास के लिये काफी है। सोमवार को भारतीय जीवन बीमा निगम केराकत शाखा में आयोजित संगोष्ठी में वह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार शर्मा ने कहा कि आज भी लोगो के दिल दिमाग में एल आई सी पर अटूट वि·ाास कायम है। एल आई सी ने अपने पालिसी धारको के मन मस्तिष्क में अपना प्रमुख स्थान बना लिया है और एल आई सी ही अपने ग्राहको के कसौटी पर हमेशा खरी उतरी है। तभी लोगों के मन में वि·ाास जो बना है वह अडिग है। कार्यक्रम के संयोजक शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भारत देश की आबादी का चौथा हिस्सा यानि तीस करोड़ लोग एलआई सी के पालिसी धारक बने हुए हैं। यह वि·ा में एक मिसाल बन चुका है। विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि मुझे खुशी होती है कि मैं खुद बीमा अभिकर्ता हूं। उन्होंने दो प्रशासनिक अधिकारियो के कार्य शैली की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि एस डी एम व सीओ दोनो इतने सरल ,सहज व व्यवहार कुशल हैं कि इनसे हर साधारण सा आदमी भी बेहिचक बिना किसी के सहयोग के स्वयं मिलकर अपनी बात व समस्या रख लेता है। जो काबिलेतारीफ है। शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक प्रबंधक आदिल मसूद व एलआई सी प्रशासनिक अधिकारी ज्योति नरायन सरीन, विकास अधिकारी एस डी सिंह, लल्लन सरोज व बनारसी राम यादव ने आए हुए अतिथियो का स्वागत किया। शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
Ad
|