डीएम ने जिला समाज कल्याण कार्यालय का किया औचक निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
![]() |
अभिलेखों का अवलोकन करते डीएम व सीडीओ। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को कार्यालय समाज कल्याण का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न पटलों का गहनता से निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका निरीक्षण में पाया कि सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। वरिष्ठ सहायक राम जतन एवं पीयूष पांडेय से आधार प्रमाणीकरण हेतु अवशेष वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों की संख्या की जानकारी ली। वरिष्ठ सहायक पियूष पांडेय ने बताया कि 19 हजार लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण होना अवशेष है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए कार्य पूर्ण करें। सभी पटलो पर संबंधित कर्मचारी का नेम प्लेट और मोबाइल नंबर अंकित कराए जाने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार सिंह को निर्देशित किया कि सचिवों का रोस्टर अपडेट करते हुए अवगत कराएं और सभी सचिवों से फोन कर जानकारी प्राप्त करे कि सचिव रोस्टर के हिसाब से बैठ रहे हैं कि नहीं। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि कार्यालय में गुटखा का सेवन न करें, पत्रावलियों का रख-रखाव अच्छे से किया जाए। कार्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। कार्यालय में आने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार करते हुए उनके समस्याओं का समाधान कर संतुष्ट किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
Ad |