कुश्ती दंगल में दर्जनों पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच | #NayaSaveraNetwork

कुश्ती दंगल में दर्जनों पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच | #NayaSaveraNetwork

अखाड़े में जोर आजमाइश करते पहलवान।




नया सवेरा नेटवर्क

नेता जी की याद में किया गया विशाल आयोजन

मुफ्तीगंज,जौनपुर। क्षेत्र के सोसा पट्टी गांव के देव स्थान डीह गड़वारे वीर स्थान पर लगे स्व मुलायम सिंह यादव पूर्व मुख्यमंत्री की याद में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें ज्यादातर कुश्तियां जहाँ बराबर पर छूटी वहीं पर आधा दर्जन कुश्तियांे का ही निर्णय हो सका। प्रिंस गाजीपुर व वीरेंद्र गड़वारे वीर ,कल्लू बहरी पुर व रवि गड़वारे बीर,हरजेंद्र वाराणसी व प्रदीप कोनिया ,अनिल मेरठ व निरंजन धर्मापुर,प्रमोद वाराणसी वधिरज गड़वारे बीर,अभिषेक गाजीपुर व भोला गद्दोपुर,अंकुर गाजीपुर व अतुल नई बाजार,वीरेंद्र गड़वारे बीर व प्रिंस गाजीपुर ,किसान सत मेस रा  आदि कुश्तियां बराबरी पर छूटी। वही अनुभव चौहान गड़वारे बीर ने अभिषेक को आसमान दिखाकर जीत दर्ज किया। जबकि प्रिन्स गाजीपुर को बीरेंद्र गड़वारे बीर ने आसमान दिखाया। इस अवसर पर दंगल संयोजक जिया राम पहलवान, संजय सरोज, भइया लाल यादव,राम आसरे यादव,मो इंसाफ शाह, कृपाशंकर यादव, मंगल यादव ,सचिन यादव जिला पंचायत सदस्य, नीरज पहलवान पिंटू यादव, संग्राम यादव, आदि लोगो की उपस्थिति रही। संयोजक ने सभी आये अतिथियों का आभार जताया। संचालन महेंद्र सिंह अजगरा व रेफरी की भूमिका लल्लन यादव ,अशोक सोनकर व सुभाष चन्द्र यादव ने किया।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad


*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस | मॉडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल, कोपा पतरहीं, जौनपुर एवं मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं - #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें