BREAKING

बदलाव भय से नहीं आता है कर्तव्य बोध से:सच्चिदानंद | #NayaSaveraNetwork

बदलाव भय से नहीं आता है कर्तव्य बोध से:सच्चिदानंद  | #NayaSaveraNetwork

मुख्य अतिथ को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित करते शिक्षक।




नया सवेरा नेटवर्क

सभी संकुल अपने विद्यालयों को बनायेगें निपुण:शशांक सिंह

बरसठी,जौनपुर। डॉयट प्राचार्य व मुख्य अतिथि डॉ.सच्चिदानंद यादव ने बीआरसी प्रांगण में ब्लॉक के प्रधानाध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बदलाव भय से नही बल्कि कर्तव्यबोध से होता है। उन्होंने कहा कि यदि हम उन बच्चों का  सुनहरे भविष्य का निर्माण करते है तो इससे पुनीत कार्य और कोई नही हो सकता है । उन्होंने एक कविता ''मैं न राहो में रहता हूं न मैं मंजिल में रहता हूं''के माध्यम से प्रधानाध्यापको को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हम हर साल रावण को जलाते है पर वास्तव में समाज की वास्तविक बुराइयों को मिटाने या जलाने का प्रयास कभी नही करते जिसमे शायद रावण भी अट्टहास करता है और हर वर्ष प्रकट हो जाता। विशिष्ट अतिथि डायट प्रवक्ता आरएन यादव ने कहा कि हम सुदूर ब्लॉक कायाकल्प से परिपूर्ण विद्यालय रास्ते मे देख कर काफी संतोष का अनुभव हुआ और ये आशा नही वि·ाास है कि निश्चित ही निपुण भारत बनाने के निर्धारित लक्ष्य को समय से पूर्व ही पूर्ण कर लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व मेजबानी करते हुए ब्लॉक बरसठी के खण्ड शिक्षा अधिकारी शशांक कुमार सिंह ने कहा कि बहुत ही कम समय मे हम हमने शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ को ब्लॉक के प्रधानाध्यापक ततपरता से पूर्ण करने के लिए प्रयासरत है चाहे वो का कार्य हो या फिर कायाकल्प या बाल वाटिक। साथ ही निपुण ब्लॉक बनाने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है सभी संकुल अपने विद्यालयों को निपुण बनाएंगे साथ ही सभी एआरपी दो-दो विद्यालयों को तथा सभी शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को एक एक विद्यालय को निपुण बनाने का लक्ष्य दिया गया है। इस तरह ब्लॉक के कुल 141 विद्यालयों के सापेक्ष विद्यालय मार्च 2023 निपुण हो जायेगे। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री अ·ानी कुमार सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन नोडल संकुल विनोद कुमार पांडेय ने किया। उक्त अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वय ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सिंह, अरु ण यादव, शिव प्रकाश सिंह, प्रशांत पाण्डेय समेत समस्त नोडल संकुल इंद्रजीत यादव, सुभाष चन्द्र वर्मा, विकास मनी, शिवनंद यादव, शिव शंकर यादव, मनोज जायसवाल, श्रीपाल सिंह, राकेश यादव, राजेश उपाध्याय, सुभाषचन्द्र यादव, राजबली यादव समेत समस्त प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad


*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस | मॉडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल, कोपा पतरहीं, जौनपुर एवं मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं - #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें