बीएचयू में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्र संगठन एकजुट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू में फीस वृद्धि वापसी का आंदोलन तेज होता जा रहा है। गुरुवार को छात्रों की बनाई संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर केंद्रीय कार्यालय का घेराव किया गया। इस दौरान मौजूद फोर्स से छात्रों की तीखी नोकझोंक और धक्कामुक्की भी हुई।
कुलपति आवास के बाहर 6 दिनों से धरना दे रहे छात्र युवा संघर्ष समिति के सदस्यों ने गुरुवार को घेराव का आह्वान किया था। छात्रों ने फीस वृद्धि वापसी का आंदोलन तेज करने के लिए संयुक्त छात्र संघर्ष समिति का गठन किया है। जिसमें बहुजन छात्र इकाई, आइसा, सीवाईएसएस, दिशा, एससीएस शामिल हैं।
गुरुवार को दोपहर 12 बजे छात्रों का हुजूम केंद्रीय कार्यालय की तरफ बढ़ने लगा। पहले से तैनात सुरक्षाकर्मियों और पुलिस फोर्स ने केंद्रीय कार्यालय पर बैरियर लगाकर छात्रों को रोकने के इंतजाम कर रखे थे। छात्रों के हुजूम ने इस बैरियर को पार करने की कोशिश की जिसपर फोर्स के साथ उनकी तीखी तकरार हुई। इसके बाद छात्र वहीं धरने पर बैठ गए। छात्रों ने जोरदार नारेबाजी की और बीएचयू प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |