भारी पराजय को देखते हुए बीजेपी ने अपने प्रत्याशी का नाम लिया वापस: आनंद दुबे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के बैकफुट होने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उद्धव गुटके शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी की जमानत जप्त होने जा रही थी। भारी पराजय को देखते हुए बीजेपी ने अपने प्रत्याशी का नाम वापस ले लिया है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की पूरी कोशिश थी कि श्रीमती ऋतुजा लटके चुनाव ही न लड़ने पाए इसके लिए बीजेपी ने मनपा आयुक्त पर दबाव डालकर उनका इस्तीफा रुकवाने का हर संभव प्रयास किया। बीजेपी का हर दांवपेच जब फेल हो गया तो हताश होकर मैदान छोड़कर भाग गई। आनंद दुबे ने कहा कि महाराष्ट्र का हर शिवसैनिक ठाकरे परिवार के प्रति वफादार और निष्ठावान है। आने वाले सभी चुनाव हम जीतेंगे।
![]() |
Ad |