औरंगाबाद सिद्धगिरीबाग मार्ग पर फटी पेयजल पाइप, भरा पानी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। औरंगाबाद सिद्धगिरीबाग मार्ग पर सोमवार सुबह पेयजल पाइप फट गई, जिससे सड़क पर बड़े क्षेत्र में पानी भर गया। सिद्धगिरीबाग के अलावा सोनिया जाने वाले रास्ते पर भी पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ। सोनिया कूड़ाघर के पास पानी भरने के कारण पानी में कूड़ा भी तैरता रहा। जिससे क्षेत्र में गंदगी और बदबू का आलम रहा।
Ad |