आयुर्वेद संकाय के छात्रों ने ओपीडी कक्ष में लगाया ताला, मरीज परेशान | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। आयुर्वेद संकाय में पीजी सीट बढ़ाने को लेकर पिछले 11 दिनों से धरना दे रहे यूजी छात्रों ने सोमवार को ओपीडी कक्ष में ताला लगा दिया। करीब 1500 मरीज बिना दिखाए ही लौट गए ओपीडी कक्ष का ताला खुलवाने के लिए सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच धक्का-मुक्की हुई। छात्रों का आरोप है चीफ प्रॉक्टर के सुरक्षाकर्मी ने एक छात्र को हथौड़ा मार दिया है। छात्रों को मानने के लिए आयुर्वेद संकाय के डीन प्रो. केएन द्विवेदी गए थे, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।

बीएचयू के आयुर्वेद संकाय में पीजी के 54 और यूजी के 75 सीट है। यूजी के छात्र पीजी की सीट बढ़ाने की मांग को लेकर सात अक्टूबर को धरना पर बैठ गए हैं। रविवार को छात्रों ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद सिंह के सामने विरोध दर्ज कराया। वहीं सोमवार को ओपीडी बंद कर दिए। दिन भर अस्पताल में मरीज परेशान होते रहे। छात्रों का कहना है कि हर बार हम लोगों को बरगलाया जाता है, लेकिन इस बार जब तक मांग नहीं पूरी होगी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रो. केएन द्विवेदी ने कहा पीजी सीट बढ़ाने के लिए हम लोग प्रयास कर रहे हैं।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ