गुमशुदा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दानिश उम्र 17 वर्ष, पुत्र मोहम्मद असलम, निवासी ग्राम अमरुपुर दुआरी,पोस्ट शुकुल उमरी,जिला सुल्तानपुर, जो कि कल 16 अक्टूबर को अपने घर से कोइरीपुर रिश्तेदारी में गया था, आज 17 अक्टूबर को कोइरीपुर से वापस निकलने वाला था कि घर के बाहर चबूतरे पर सुबह 8:30 बैठा था,कि अचानक गायब हो गया, जिससे परिजन , रिश्तेदार द्वारा किसी अनहोनी की आशंका में जगह जगह खोजबीन जारी है।
लेकिन दानिश का पता नही चल पा रहा है। परिजन का कहना है कि वो कही जाता नहीं था, घर के बाहर चबुतरे पर बैठा था, वापस घर जाने की तैयारी थी कि 15 मिनट के अंदर ही अचानक गायब हो गया। यदि इस संबंध में दानिश के बारे में कोई सूचना/जानकारी मिले तो कृपया इस नंबर :- 7355084191, 7860909081 पर सूचित करे।