नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से जाकर टकरा गई जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर एम्बुलेंस बुलाकर घायल दोनों युवक को उपचार के लिए शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वही साथी घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर देहात जनपद के भुगनी थाना क्षेत्र के पिलिथनी गांव निवासी दिपक कुमार (28)पुत्र मूलचंद अपने साथी उक्त गांव निवासी अरविंद कुमार (25) पुत्र श्रवण कुमार के साथ बुधवार की दोपहर शाहगंज से बाइक से अपने घर कानपुर देहात जा रहा था। जैसे ही भेलारा समीप पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चढ़ा। अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिससे बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए शाहगंज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गये। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान दप्ीाक को मृत घोषित कर दिया। वही साथी युवक की हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरिक्षक सदानंद राय ने बताया की दो बाइक सवार युवक घायल अवस्था में शाहगंज आए थे। उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई है।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
Ad
|