बकरी फार्म में लगी आग, लाखों की क्षति | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कछवांरोड। गौर गांव (मिर्जामुराद) में गुरुवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से बकरी फार्म में आग लग गई। फार्म मालिक सलीम खान ने बताया कि गुरुवार को फार्म पर मौजूद था। बकरियों को चारा दिलवा रहा था, तभी अचानक आग लग गई। काम करने वाले मजदूरों के साथ करीब सौ से अधिक बकरियों को बाहर निकाला गया। अंदर करीब चार लाख का सामान नष्ट हो गया।
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |