दहेज उत्पीड़न में पति गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बड़ागांव। पुलिस ने गुरुवार को वीरापट्टी चौराहे से दहेज उत्पीड़न के आरोपित इंद्रवार गांव निवासी विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बीते 30 जुलाई को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोप है कि एक लाख और एसी मांग रहा था। मांग पूरी न होने पर पति, सास-ससुर, जेठ, जेठानी व देवर ने मिलकर मारपीट की। इससे उसका गर्भपात हो गया। विवाहिता के भाई चोलापुर के अभिषेक जोशी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।