तेजस के रैक में पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार दोपहर तेजस के रैक में नई दिल्ली से 20 मिनट की देरी से कैंट स्टेशन पहुंची। अपने निर्धारित समय पर यही ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई। ट्रेन को बदले रूप में देखकर यात्रियों को आश्चर्य हुआ।

शनिवार को सुबह दनकौर-वैर रेलखंड पर वंदे भारत एक्सप्रेस के टी-18 रैक में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसे नई दिल्ली स्थित उत्तर रेलवे के केंद्रीय कार्यशाला में मरम्मत कार्य के लिए भेज दिया गया। इसकी जगह शनिवार रात शताब्दी एक्सप्रेस से यात्री कैंट स्टेशन पहुंचे। 

अगले दिन रविवार को यह ट्रेन नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के टी-18 रैक पर चलाई गई। उत्तर रेलवे (लखनऊ मंडल) के सहायक जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि मरम्मत के बाद शुक्रवार तक वंदे भारत एक्सप्रेस वापस आएगी।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ