विद्यापीठ में शुरू हुई काउंसिलिंग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। काशी विद्यापीठ में 17 दिनों बाद मंगलवार को दोबारा काउंसिलिंग शुरू हुई। स्नातक विषक में पहले दिन करीब 100 एडमिशन हुए। इसमें बीएएससी गणित में 41 बीएससी बायो में 14, बीकॉम में 29, बीएएलएलबी में 12 और बीएफए 10 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया। गड़बड़ी से निपटने के लिए पुलिस फोर्स के साथ ही विद्यापीठ के अधिकारी भी पूरे दिन चक्रमण करते रहे।
काउंसिलिंग हॉल में बाहरियों का प्रवेश प्रतिबंधित था। छात्रनेताओं और प्रतिनिधियों को हेल्पडेस्क या मैसेज भेजने की सख्त मनाही थी। पहली लिस्ट के आधार पर एक हजार से ज्यादा अभ्यर्थी बीएससी, बीकॉम, बीएएलएलबी, बीएफए आदि विषयों की काउंसिलिंग के लिए पहुंचे। पत्रावलियों की जांच के बाद चयनित अभ्यर्थियों के प्रवेश की अनमुति दी गई। बुधवार को बीए मासकॉम और अन्य विषयों में बैचलर ऑफ आर्ट्स की काउंसिलिंग होगी। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए काउंसिलिंग के लिए कुल 7 केंद्र बनाए गए हैं।
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |