आम आदमी पार्टी पर फिर आफत, जानिए क्या है मामला | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वी.के. सक्सेना और अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के बीच जारी तकरार कम होने का नाम नहीं ले रही है। एलजी ने 'आप' सरकार के खिलाफ अब एक नया मोर्चा खोलकर केजरीवाल की टेंशन बढ़ा दी है। उपराज्यपाल ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्य सचिव को बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस को 'आप' सरकार द्वारा दी जाने वाली बिजली सब्सिडी में कथित अनियमितताओं की जांच का आदेश दिया है। एलजी ने सात दिन इस मामले की रिपोर्ट मांगी है।

उपराज्यपाल सचिवालय ने मुख्य सचिव से पूछा है कि दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) के 19.02.2018 के आदेश, जिसमें दिल्ली सरकार को डीबीटी (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी का भुगतान करने का निर्देश दिया गया था, इसे अब तक लागू क्यों नहीं किया गया है। 



उपराज्यपाल को प्रख्यात वकीलों, न्यायविदों और कानून पेशेवरों के एक समूह की ओर से बिजली सब्सिडी में कथित अनियमितताओं की गई है। शिकायतकर्ताओं ने 'आप' के प्रवक्ता और दिल्ली के डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (डीडीसी) के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह और 'आप' सांसद एनडी गुप्ता के बेटे नवीन गुप्ता के इन अनियमितताओं और विसंगतियों में लिप्त होने का आरोप लगाया है। 

आरोपों के मुताबिक, जैस्मीन शाह और नवीन गुप्ता द्वारा एक बड़ा घोटाला किया गया है, जिन्हें केजरीवाल सरकार द्वारा अनिल अंबानी ग्रुप के स्वामित्व वाली बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। इन निजी डिस्कॉम्स में दिल्ली सरकार के 49% शेयर हैं।

शिकायतकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि 'आप' सरकार ने सरकारी बिजली उत्पादन कंपनियों से खरीदी गई बिजली के लिए बीएसईएस डिस्कॉम पर कथित रूप से बकाया 21,200 करोड़ रुपये की वसूली के बजाय उन्हें सब्सिडी प्रतिपूर्ति के माध्यम से अपने बकाया का निपटान करने की अनुमति दी।

वहीं, यह भी आरोप लगाया गया है कि इन निजी बिजली वितरण कंपनियों को उपभोक्ताओं से 18 प्रतिशत की दर से लेट पेमेंट सरचार्ज (एलपीएससी) चार्ज वसूल करने की अनुमति दी गई थी, जबकि उन्होंने खुद दिल्ली सरकार की बिजली उत्पादन कंपनियों को 12 प्रतिशत एलपीएससी का भुगतान किया था। ऐसा करके राज्य के खजाने की कीमत बीएसईएस और बीवाईपीएल को 8,500 करोड़ रुपये का अप्रत्याशित लाभ प्रदान किया गया।

एक अन्य आरोप यह था कि डीईआरसी द्वारा निर्देशित उपभोक्ताओं को सब्सिडी भुगतान के लिए डीबीटी पर अमल नहीं करना 'आप' सरकार द्वारा सब्सिडी लाभार्थियों की वास्तविक संख्या को छुपाने के उद्देश्य से किया गया था।

*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस | मॉडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल, कोपा पतरहीं, जौनपुर एवं मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं - #NayaSaveraNetwork*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ