Jaunpur News: स्वाधीन हत्याकांड का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
नाजायज पिस्टल व कारतूस बरामद
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। थाना बदलापुर पुलिस ने बबुरा गांव में हुए स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त नाजायज पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। दिनांक 30 दिसंबर 2025 को बबुरा निवासी स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू पुत्र विजय कुमार सिंह उर्फ विज्जू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में थाना बदलापुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी, मुखबिर की सूचना पर आलोक मिश्रा पुत्र अखिलेश कुमार मिश्रा निवासी खजुरन ,कृष्णा सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी खजुरन व रत्नेश गौतम पुत्र सुरजभान गौतम निवासी पुरा मुकुंद थाना बदलापुर को वन पार्क बहरा सिगरामऊ रोड से गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 5.89 लाख मतदाता सूची से हुए बाहर
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि पूर्व में आपसी विवाद व धमकियों के चलते साजिश रची गई। मुंबई से लौटने के बाद आलोक मिश्रा ने मृतक से दोस्ती बढ़ाई और तेरहवीं के दिन सभी ने मिलकर गांजा पिया, जिसके बाद बहाने से यादव बस्ती की ओर ले जाकर गोली मार दी गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 103(1), 3(5), 62 BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस अन्य नामित अभियुक्तों की भूमिका की जांच कर साक्ष्य संकलन में जुटी है।

