BREAKING

Jaunpur News: दूसरे प्रयास में जितेंद्र श्रीवास्तव अध्यक्ष एवं आलोक विश्वकर्मा महामंत्री निर्वाचित

पांच पदों का परिणाम घोषित अवनींद्र दुबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संदीप श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष,विनय कुमार मौर्य कनिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित

रोहित शुक्ला @ नया सवेरा 

मछलीशहर, जौनपुर। अधिवक्ता संघ के सभागार में शुक्रवार को अधिवक्ता संघ चुनाव के पांच पदों का परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी जितेंद्र श्रीवास्तव 164 तथा बाबूराम को 139 मत मिला। 25 मतों अंतराल से जितेंद्र श्रीवास्तव से विजई हुए। वहीं महामंत्री पद पर आलोक विश्वकर्मा 160 मत पाए जबकि बृजेश कुमार को 85 मत,वेद प्रकाश श्रीवास्तव 42मत, सुभाष चंद्र मौर्य को 13 मत,संजय कुमार को 3 मिले। 75मतों के अंतराल से आलोक निर्वाचित हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अवनींद्र दूबे को  200 मत, रमेश प्रताप सिंह को 102 मत मिले 98 मत के अंतराल से अवनींद्र विजय प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: तीन आशा कार्यकर्त्रियों को किया सम्मानित

कोषाध्यक्ष पद पर संदीप श्रीवास्तव 151 मत,बृजेश कुमार पाल को 149 मत मिले,2मत के अंतराल से ब्रजेश विजई हुए।कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विनय कुमार मौर्य को 152 मत , कृष्ण कुमार गौतम को 81और प्रेम चंद्र यादव को 59 मत मिले 71 मत के अंतराल से विनय विजई हुए।कुल 306 मत पड़े थे,17 मतपत्र निरस्त हुए।चुनाव समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा,सदस्य अशोक कुमार श्रीवास्तव,यज्ञ नारायण सिंह,दयानाथ पटेल एवं अध्यक्ष हुबेदार पटेल,महामंत्री नन्दलाल यादव,आर. पी. सिंह,रघुनाथ प्रसाद,भरत लाल यादव,इंदु प्रकाश सिंह,अजय सिंह,सतीश कुमार,कमलेश कुमार की उपस्थिति में मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न हुई।मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा ।

प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy New Year 2026 S S PUBLIC SCHOOL  (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi)  Affiliation No. 2132085  Contact Us On 7380691111, 9453567111  SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003



नया सबेरा का चैनल JOIN करें