पूज्य स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि गर्व से कहो, हम हिंदू हैं: पुष्पेन्द्र सिंह
भारतीय अध्यात्म व संस्कृति के आलोक से विश्व मानस को आलोकित करने वाले युवा संन्यासी, भारतीय मेधा के अतुल्य हस्ताक्षर, युवाओं के प्रेरणास्रोत,युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती पर उनका पुण्य स्मरण एवं भावपूर्ण नमन।
महान सनातन धर्म व सर्वसमावेशी हिंदू संस्कृति की आभा को आधुनिक विश्व में प्रसारित करने वाले अद्भुत संत,असंख्य युवाओं के प्रेरणास्रोत,स्वामी विवेकानंद जी के अमर उद्घोष 'गर्व से कहो- हम हिंदू हैं' ने भारत की सुप्त सांस्कृतिक चेतना को जगाया था।
“भारतीय ज्ञान-परंपरा के ध्वजवाहक, विश्व मंच पर सनातन संस्कृति को पुनर्स्थापित करने वाले राष्ट्रप्रेरक युवा संन्यासी स्वामी विवेकानंद जी के विचारों ने यह सिद्ध किया कि हिंदू धर्म मानवता के समग्र उत्कर्ष एवं कल्याण का सर्वोच्च मार्गदर्शक है।”
आइए, National Youth Day पर उनके विचारों को जीवन में धारण कर राष्ट्र सेवा और समाज-उत्थान के संकल्प को और दृढ़ करें।
आज सभी युवा साथियों को राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं।
🪷पुष्पेन्द्र सिंह🪷
(युवा जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)
#SwamiVivekanandaJayanti