BREAKING

लोकप्रिय नेत्री-राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जयंती पर नमन-पुष्पेन्द्र सिंह

लोकप्रिय नेत्री-राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जयंती पर नमन-पुष्पेन्द्र सिंह

paying-tribute-to-the-popular-leader-rajmata-vijaya-raje-scindia-ji-on-her-birth-anniversary-pushpendra-singh


महान राष्ट्रभक्त,लोक कल्याण व नारी सशक्तिकरण हेतु आजीवन समर्पित,सरलता व उदारता की प्रतिमूर्ति,प्रतिबद्धता एवं वात्सल्य का संगम,भारतीय जनता पार्टी की संस्थापक सदस्य राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि एवं कोटिशः नमन।

राजमाता राष्ट्र के हितार्थ लोकतंत्र की पुनर्स्थापना हेतु आपातकाल के समय अनेक अमानवीय यातनाओं को सहा।आपातकाल के विरुद्ध आपका अविस्मरणीय संघर्ष सभी राष्ट्र प्रेमियों के लिए प्रेरणा है।

राजमाता वास्तविक अर्थों में जननेता थीं।राष्ट्रसेवा,लोक कल्याण एवं उत्कृष्ट राजनीतिक मूल्यों को समर्पित रहा “राजमाता” का जीवन सभी जन-प्रतिनिधियों के लिए महान प्रेरणा है।

श्रद्धानवत🙏पुष्पेन्द्र सिंह

(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)

#RajmataVijayarajeScindia




नया सबेरा का चैनल JOIN करें