गृह जनपद जौनपुर की आन-बान और शान पूज्य रामभद्रा चार्य महाराज को को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं: पुष्पेन्द्र सिंह
नमो राघवाय🚩
*हमारे गृह जनपद जौनपुर की आन-बान और शान,विश्वविख्यात धर्मगुरु,महान दार्शनिक व शिक्षाविद तथा श्रीतुलसी पीठाधीश्वर-‘पद्मविभूषित’ जगद्गुरु रामभद्राचार्यजी महाराज को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
“श्रद्धेय गुरुजी के शुभ जन्मदिवस पर एक बड़े आध्यात्मिक समागम में सर्व बाधा निवारण हेतु श्रीहनुमन महायज्ञ में सपत्नीक यजमान के रूप में प्रतिभाग कर अविभूत हैं।”
हम सभी पर आपका आशीर्वाद इसी तरह सदैव बना रहे पूज्य जगद्गुरु जी महाराज💐🙏🚩
प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की मंगल कामना है।
श्रद्धानवत🙏पुष्पेन्द्र सिंह
(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)
#RamBhadhracharyaJiMaharaj
Tags:
recent