BREAKING

Bareilly News: सनातन संस्कृति की आस्था के केंद्र हैं श्रीराम

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर हुआ सुन्दरकाण्ड का पाठ

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रान्त, बरेली के तत्वावधान में प्रांतीय संरक्षक प्रो कें ए वार्ष्णेय और जनपदीय मंत्री विमलेश चंद्र दीक्षित के द्वारा सुंदरकांड पाठ आयोजन किया गया। कैम्ब्रिज स्कूल के सभागार में सुन्दर काण्ड के संगीतमय पाठ हुआ। साहित्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष डाॅ सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ है। हमारी सनातन संस्कृति, धर्म और समाज के लिए यह गौरव के पल हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम सनातन संस्कृति की आस्था के केंद्र हैं। प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर सुन्दर काण्ड पाठ कर हम सब अपने को गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं।

संगीतकार एवं गायक उमेश चन्द्र गुप्ता की गायक मण्डली द्वारा हारमोनियम, तबला, ढोलक, झांझ , मंजीरे की ध्वनि पर मधुर कंठ से पूरी लय ताल के साथ सुन्दर काण्ड का पाठ कर सभागार में मौजूद श्रोताओ को भक्ति-भाव की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। दो - ढाई घन्टे तक सब लोग मंत्र मुग्ध बैठे भक्ति रस का आनन्द लेते रहे । बीच- बीच में जय श्रीराम का उद्घोष गूंजता रहा।  

सुन्दर काण्ड के समापन पर प्रांतीय संरक्षक प्रो कृष्ण अवतार वार्ष्णेय, प्रांतीय अध्यक्ष डाॅ सुरेश बाबू मिश्रा, डाॅ एस पी मौर्य, विमलेश दीक्षित ने सुन्दर काण्ड का संगीतमय पाठ करने बाले कलाकारों को जय श्रीराम का पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने बालों में उमेश चन्द्र गुप्ता, मोहन चन्द्र पाण्डेय, रामचन्द्र गंगवार, पूजा दीक्षित, दक्ष शर्मा ,अंकुर राजपूत, निर्भय राजपूत शामिल रहे। इस अवसर पर मिथिलेश वार्ष्णेय,  डाॅ एसपी मौर्य, विमलेश दीक्षित, डाॅ अखिलेश कुमार गुप्ता, सरदार गुरविंदर सिंह, निर्भय सक्सेना, गंगाराम पाल, रितेश साहनी, डाॅ अनिल मिश्रा, प्रवीण कुमार शर्मा, प्रमोद मिश्रा और नवनीत वार्ष्णेय शामिल रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों को किया गया जागरूक

अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिं​ह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें