Jaunpur News: बोलेरे की टक्कर से बाइक सवार युवक की गई जान, साथी घायल
शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा
खुटहन, जौनपुर। बनुआडीह गांव के तालाब के पास शाहगंज वाया प्रयागराज राजमार्ग पर सोमवार को आमने- सामने बोलेरो से हुई टक्कर में बाइक चला रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। उसी बाइक पर सवार उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। मृतक के पिता ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है।
सुइथाखुर्द गांव निवासी 18 वर्षीय शैलेश चौहान पुत्र श्रीनाथ सोमवार को गांव के ही अपने मित्र दीपक प्रजापति को साथ लेकर बैंक से पैसा निकालने बाइक से खुटहन बाजार आ रहा था। उक्त तालाब के पास सामने से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दिया।
हेलमेट न पहने होने के चलते शैलेश के सिर में गंभीर चोटें आने से वह बेहोश हो गया। दीपक को भी हाथ पैर में चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को एंबुलेंस से सीएससी ले आई। जहां देखते ही चिकित्सकों ने शैलेश को मृत घोषित कर दिया। घायल दीपक को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी होते ही मृतक के स्वजन अस्पताल पहुंच गए। मृतक की माता गिरजा देवी,दादा रामजस चौहान,बड़ा भाई संदीप, पिता श्रीनाथ के रोने बिलखने से पूरा माहौल गमगीन हो गया। तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने बोलेरो कब्जे में ले लिया है।
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news


