Jaunpur News: सपा प्रवक्ता आज़म की माता के निधन पर मजलिस का आयोजन
सियासी व सामाजिक हस्तियों ने पेश की खिराज-ए-अकीदत
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र के गभिरन निवासी एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मो. आज़म ख़ान की माता के निधन के बाद रविवार को उनके पैतृक गांव में ईसाल-ए-सवाब के लिए मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस में विभिन्न सियासी दल, सामाजिक संगठन और पार्टी के नेताओं और विधायकों ने शिरकत कर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। दिवंगत आत्मा को खिराज-ए-अकीदत पेश की।
विदित हो कि मो. आज़म ख़ान की माता सलमा ख़ान का लंबी बीमारी के बाद लखनऊ स्थित आवास पर निधन हो गया था। उनके निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शोक व्यक्त करते हुए गहरी संवेदना प्रकट की थी। मजलिस से पूर्व कुरआन ख़्वानी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों एवं बड़ों ने कुरआन पाक की तिलावत कर दिवंगत के लिए दुआ-ए-मग़फिरत की। हाफ़िज़ मोहम्मद यासिर ने मग़फिरत की दुआ कराई।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ‘ललई’, विधायक लकी यादव, पूर्व विधायक अरशद, मौलाना तौफीक़ क़ासमी, परवेज़ आलम भुट्टो, शकील अहमद, ईसा फ़ारूक़ी, चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफ़राज़ ख़ान, जितेन्द्र यादव, गजराज यादव, आफ़ताब अहमद, सलमान प्रधान, बाबर सिद्दीकी प्रधान, महेन्द्र यादव, असलम ख़ान एडवोकेट, पत्रकार यूसुफ़ ख़ान, अशोक यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
![]() | |
|
![]() |
| विज्ञापन |
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news

%20222180%20%20CONTACT%20US%20-%209415234208,%207705805821,%209839155647.jpg)