BREAKING

Mumbai News: एमएम यादव की पदयात्रा में सभी वर्गों के हजारों लोग शामिल

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। मुंबई महानगरपालिका के वार्ड क्रमांक 63 से अजितदादा पवार गट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे एमएम यादव ने आज जनसंपर्क और लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए पदयात्रा निकाली। पदयात्रा विकास नगर से चलकर आपके कंधे से कंधे मिलाकर चलने वाले बहराम बाग भाजी मार्केट महात्मा गांधी स्कूल वीरा देसाई रोड दादा सालवी मार्ग बिरादेसाई लिंक रोड टेप दरगाह पदयात्रा में जिस तरह से लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी तथा लोगों ने खुलकर उनका साथ और समर्थन देने की बात कही, उससे साफ नजर आ रहा है कि जनता के बीच उनकी कितनी अच्छी छवि है। 

यह भी पढ़ें | Lucknow News: साइबर अपराध के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी की ‘योगी की पाती’, जनता से सतर्क रहने की अपील

1985 में कांग्रेस से जुड़कर राजनीति की शुरुआत करने वाले एमएम यादव इस वार्ड में किसी परिचय के मोहताज नहीं है। कांग्रेस में 40 वर्षों तक वार्ड अध्यक्ष से लेकर तालुकाध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष की बागडोर संभालने वाले श्री यादव साफ सुथरा जनसमर्पित छवि के उत्तर भारतीय नेता माने जाते हैं। कांग्रेस द्वारा नये चेहरे को टिकट दिए जाने से नाराज यादव को अजीत पवार ने अपने बंगले पर बुलाकर अपनी पार्टी का टिकट दिया है। आज पदयात्रा के दौरान जिस तरह से चारों तरफ चुनाव चिन्ह घड़ी का जोर दिखाई दिया, उसे देखते हुए कांग्रेस के पास पछताने के अलावा कोई विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है। एमएम यादव की उत्तर भारतीय समाज के अलावा अल्पसंख्यक और अन्य समाज के वर्गों में अच्छी लोकप्रियता है, जिसका उन्हें पूरा लाभ मिलता दिखाई दे रहा है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें