BREAKING

Mumbai News: अपना पूर्वांचल महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। भारत में पूर्वांचलवासियों की अग्रणी संस्था अपना पूर्वांचल महासंघ की वर्ष 2026 की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 4 जनवरी 2026 को मुंबई के प्रतिष्ठित द प्रेसीडेंसी रेडियो क्लब, आर्थर बंदर रोड, कोलाबा में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार दुबे ने की, जबकि मंच संचालन महासचिव डॉ. रवि रमेशचंद्र ने किया।

बैठक में महासंघ की आगामी वर्ष की राष्ट्रीय कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। देश के विभिन्न हिस्सों से आए राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर महाराष्ट्र विधान सभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अपना पूर्वांचल महासंघ की डायरी, पेन एवं पूर्वांचली गमछे का विधिवत अनावरण किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार दुबे ने श्री नार्वेकर का पूर्वांचली गमछा ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बैठक में उपस्थित विशिष्ट अतिथि आईआरएस पंकज द्विवेदी का भी सम्मान किया गया।

बैठक दो सत्रों में आयोजित की गई। पहले सत्र की समाप्ति के पश्चात महाराष्ट्र विधान सभा अध्यक्ष द्वारा महासंघ की डायरी, पेन एवं गमछे का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर महासचिव डॉ. रवि रमेशचंद्र द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान कर रवि भगवतप्रसाद गुप्ता को मुंबई राज्य अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा की गई। बैठक में डॉ. शैलेश चैबे (पुणे), लक्ष्मीनारायण पांडे, डॉ. अधिवक्ता चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा (नासिक), महासचिव फूलचंद दीक्षित, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजलि रामजी शुक्ला, कोषाध्यक्ष मनोज राय, राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अंबरीश दुबे, चंद्रकेश सिंह, सचिव अरविंद मिश्रा, विनोद उपाध्याय (वाराणसी), एडवोकेट करण पांडे, प्रिंसिपल मिथिलेश मिश्रा, अमर उजाला के ब्यूरोचीफ  सुरेन्द्र मिश्र, रिपोर्टर संतोष मिश्रा, प्रभात दुबे, उमेश तिवारी, आशीष सिंह (जौनपुर), बिल्डर एवं डेवलपर राधेश्याम यादव सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

महासंघ के पदाधिकारियों ने बैठक को सफल बताते हुए कहा कि यह आयोजन पूर्वांचल समाज को एकजुट कर सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: एमएम यादव की पदयात्रा में सभी वर्गों के हजारों लोग शामिल

Happy New Year 2026 S S PUBLIC SCHOOL  (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi)  Affiliation No. 2132085  Contact Us On 7380691111, 9453567111  SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003


पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें